यूपी कैबिनेट का बड़ा फैसला: अब शिक्षक बनने के लिए ग्रेजुएशन में लाने होंगे 50 फीसदी अंक
राजधानी लखनऊ के लोकभवन में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। बैठक में शासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों को नौकरी पाने के लिए 50 फीसदी अंक लाने के प्रस्ताव पर मुहर लगी। बैठक में कुछ 34 प्रस्तावों पर सहमति बनी।
 

बता दें कि अभी तक शिक्षक बनने के लिए ऐसी कोई अनिवार्यता नहीं थी। बैठक में नोएडा, ग्रेटर नोएडा में घर खरीदने वालों व बिल्डर्स को राहत देने वाले प्रस्तावों पर भी सरकार ने मुहर लगा दी।


कैबिनेट ने इन प्रस्ताव पर लगाई मुहर-
- मेगा प्रोजेक्ट वाली चार यूनिटों को 326 करोड़ का इंसेंटिव देने पर बनी सहमति।
- औद्योगिक नीति में बदलाव को मिली मंजूरी।
- बिल्डर्स के जो मामले सरकारी वजहों मसलन जमीन न मिलने, पॉलिसी में फंसे होने या ऑथरिटी के गलती से फंसे हैं, उनके लिये फंसी हुई अवधि 'जीरो पीरियड' मानी जायेगी। उनका इंट्रेस्ट माफ किया जाएगा। यह छूट उन्हीं बिल्डर को दी जाएगी जो इसका फ़ायदा बायर्स को देंगे साथ ही जून 2021 तक पजेशन देंगे। गड़बड़ी करने वाले अफसरों पर कार्रवाई भी होगी।

- नोयडा सेक्टर 71 से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क तक 15 किमी मेट्रो लाइन को मंजूरी।
- बुनकरों को मिल रही बिजली सब्सिडी की नीति बदलेगी। करीब 850 करोड़ भार पड़ता था जबकि 150 करोड़ की सब्सिडी ही मिलती थी। 90 हजार कनेक्शन के लिये बजट प्रवाधान था जबकि 2.37 लाख कनेक्शन। काफी दुरुपयोग हो रहा था।
- नई नीति में एक एचपी पॉवरलूम को हर माह 240 यूनिट 3.50 रुपये में दिया जाएगा।
- 0.5 एचपी पर 120 यूनिट 3.50 रुपये में मिलेगी।
- इन्हें सब्सिडाइज सोलर पैनल मिलेगा।

Popular posts
यज्ञ चिकित्सा प्रयोगों के लिए आचार्य चंद्रशेखर शास्‍त्री को आयुष एवं रक्षा राज्य मंत्री श्री श्रीपद नाइक ने सम्मानित किया
Image
हिन्दू जागरण मंच की बैठक संगठन के विस्तार और कार्यशैली के लिए सभी कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षित किया 
Image
मानव उपासना साप्ताहिक समाचार पत्र की ओर से गणेशोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।
गाजियाबाद: दो बच्चों की हत्या कर पत्नी और मैनेजर के साथ आठवीं मंजिल से कूदा शख्स